![]()
![]()
![]()
हरदोई की गोपामऊ विधान सभा पिहानी के मुरादपुर में BSP समीक्षा मीटिंग का भव्य आयोजन सर्वेश जनसेवा की अगुआई सम्पन्न :
हरदोई : गोपामऊ विधान में बसपा की समीक्षा मीटिंग का भव्य आयोजन पिहानी के मुरादपुर में हुआ संपन्न हुआ l मीटिंग के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गयाचरण गौतम और मंडल प्रभारी रामजी के साथ जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी के साथ बसपा के पूर्व 157 गोपामऊ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश जनसेवा के सयुक्त पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा संपन्न हुई जिसमें बूथ स्तर कमेटी सेक्टर कमेटी के पदाधिकारियों से जनता के रुझान और आधुनिक परिपेक्ष्य को संज्ञान में रखते हुए एक एक बूथ की गहन सूक्ष्म और विस्तृत समीक्षा की गई जिसमें बसपा के सेक्टर बूथ विधान सभा और जिला स्तर के यूनिट के मजबूत एवं सुदृढ़ करने के लिए सुझाव और योजनाओं से अवगत कराया गया तथा पदाधिकारियों को पुनः पूर्व की स्पष्ट बहुमत की सरकार को दोहरानी की नीति पर BSP की सोशल इंजीनिरिंग और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति के साथ कार्य करने की योजना पर रणनीति बनाई जिसने मुख्य अतिथि गयाचरण ने यूपी की पूर्व सीएम बहन मायावती जी के संबोधन में कहा कि बसपा सदैव संवैधानिक नीति और सर्वसमाज की उन्नति के साथ समाज में शोषित वंचित पिछड़े और अल्पसंख्यकों के साथ सामान्य वर्ग के अतिनिर्धन वर्ग को भी विशेष सुविधा देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के साथ यूपी के विभिन्न जिलों में उच्च शैक्षिक इंस्टीट्यूट के साथ तकनीकी मेडिकल कॉलेज और आई आई टी विश्वविद्यालय महाविद्यालय और अन्य कॉलेज से यूपी को अपने कार्यकाल में शैक्षिक प्रगति की और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर शिक्षा रोजगार और महिला उत्थान और कल्याण के लिए स्वर्णिम योजनाओं से जोड़ा जिसके लिए उनकी प्रशंसा सदैव राष्ट्र स्तर पर होती है तथा कानून और विधि के शासन में उनकी तुलना राष्ट्र में सर्वोपरि है और उसके उपरांत विभिन्न पदाधिकारियों ने भी बसपा की राजनीति पर अपना पक्ष रखा l 157 गोपामऊ के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश जनसेवा ने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के साथ यूपी की पूर्व सीएम मायावती जी के नारे से संबोधन की और पुनः कहा आज जो यूपी में वर्तमान सरकार सत्ता में है वह शोषित वंचित पिछड़ों आदिवासियों अपसंख्यकों महिलाओं बच्चों और युवाओं के साथ रोजगार और शैक्षिक संस्थान को बंद करने साथ निजीकरण के मुद्दों पर सरकारों को घेरने का कार्य कार्य किया और BSP की सरकार को 2027 विधान सभा में स्पष्ट बहुमत के साथ गोपामऊ विधान सर्वोच्च मतों से जीत दर्ज कराकर विधान सभा में पहुंचेगी उसके लिए वह सदैव तन मन धन से बहुजन समाज के लिए समर्पित रहे हैं भविष्य में भी समाज के लिए संघर्ष करते रहेंगे ऐसा आश्वासन बैठक में उन्होंने जनता को और बूथ सेक्टर तथा जिला और विधान सभा स्तर के लिए दिया l BSP की समीक्षा बैठक में जिले सेक्टर बूथ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और समर्थक शामिल हुए जिसमें सुरेश चौधरी जिला अध्यक्ष, राधेश्याम वर्मा जिला प्रभारी,सुनील जौहरी, प्रमोद सहगल,रामसेवक वर्मा,मुकुंद पाल विधान सभा महासचिव मित्रपाल,इंद्रपाल और अन्य जिला विधानसभा और बूथ सेक्टर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए l
नागरिक उड़ान/ सरवन कुमार ब्यूरो न्यूज हरदोई